लाड़ली बहना योजना में बड़ा खुलासा
हरदा के टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के द्वारा लाड़ली बहना योजना को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया गया था। जिसका सरकार ने जवाब दिया है। लाड़ली बहना योजना में सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र किया गया है। साथ ही योजना शुरु बहोने बाद से कुल 15 हजार 735 महिलाओं की मौत हो चुकी है। नवंबर 2023 के बाद एक भी महिला का नाम लाड़ली बहना योजना में नहीं जोड़ा गया है। बता दें कि, बजट 2025 में लाड़ली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश की बहनों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं। वहीं, डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इन लाइनों ‘आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है’ के साथ बजट भाषण खत्म किया।