मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को जहां राज्य का बजट पेश किया गया वहीं पूर्व आरटीओ आरक्षक बिल्डर सौरभ शर्मा का केस भी गूंजा। परिवहन घोटाले के इस मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह मुखर हुए। उन्होंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति को गलत करार देते हुए कहा कि सरकार उसकी अनुचित नियुक्ति करने वाले पर कार्रवाई करेगी।
पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह ने विधानसभा में यह भी कहा कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए उन्होंने न कोई अनुशंसा की थी और न ही किसी प्रकार की अनुमति दी थी। भूपेंद्र सिंह के अनुसार उनके पास आवेदन पत्र जरूर आया था, लेकिन मेरे अभिमत के बिना ही उसकी नियुक्ति की गई।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष को फर्जी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि सदन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गलत आरोप लगाए हैं। मैं बताना चाहता हूं, कटारे पर EOW में धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है। उन्हें नियम विरुद्ध जमीन दी गई। लालघाटी पर पेट्रोल पंप संचालित किया रहा है जबकि नियमानुसार 2 जगहों पर पंप चलाना गलत है… ये फर्जी उप नेता है। सदन में इसका कोई प्रावधान नहीं है।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर पूर्व में दर्ज हुए रेप केस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे पर रेप केस दर्ज हुआ था, मैं इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।
बता दें कि हेमंत कटारे पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। बाद में कोर्ट के आदेश पर इस मामले में दर्ज एफआईआर निरस्त हो चुकी है।