scriptसेंट्रल जेल पर मंडरा रहा था चाइनीज ड्रोन, अंदर बंद हैं 69 आतंकी | Chinese drone hovering over bhopal Central Jail 69 terrorists are lock inside | Patrika News
भोपाल

सेंट्रल जेल पर मंडरा रहा था चाइनीज ड्रोन, अंदर बंद हैं 69 आतंकी

Bhopal Central Jail : चाइनीज ड्रोन कैमरा हाई सिक्योरिटी बैरक (अंडा सेल) से बेहद नजदीक पहुंच गया था, जहां सिमी, हिजबुल, पीएफआई समेत आतंकी संगठनों के 69 संदिग्ध कैद हैं। ड्रोन कैमरा जेल में बुधवार को मिला, लेकिन गुरुवार को भी विभाग के अफसरों का जेल में जमावड़ा लगा है।

भोपालJan 09, 2025 / 01:41 pm

Faiz

Bhopal Central Jail
Bhopal Central Jail : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले जेल परिसर में एक संदिग्ध ड्रोन कैमरा मंडराते हुए गिरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात ये है कि ड्रोन कैमरा हाई सिक्योरिटी बैरक (अंडा सेल) के बेहद नजदीक मिला है, जहां सिमी, हिजबुल, पीएफआई समेत कई आतंकी संगठनों के 69 संदिग्ध कैद हैं। ड्रोन कैमरा जेल में बुधवार को मिला है, लेकिन गुरुवार सुबह भी जेल परिसर में विभाग के आला अफसरों का जमावड़ा लगा है। मामले की गहन जांच चल रही है। साथ ही, भोपाल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
बताया जा रहा है कि, ये संदिग्ध ड्रोन अंडा सेल से करीब 200 मीटर दूरी पर उस स्थान पर मिला है, जहां नई बैरिक का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि, अबतक की जांच में सामने आया है कि दो लैंस वाले इस चाइनीज ड्रोन कैमरे से किसी तरह का संदिग्ध इनपुट नहीं मिला है। हालांकि, ड्रोन को तकनीकी जांच के लिए इसे लेब भेजा जा रहा है, ताकि उसका बारीकी से अध्यन हो सके। बताया ये भी जा रहा है कि जेल परिसर से मिला ड्रोन ‘मेड इन चाइना’ है।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करने मथुरा से इंदौर पहुंच रहे CM, HMPV को लेकर अलर्ट पर AIIMS

गड्ढे में पड़ा दिखा था ड्रोन

मामले को लेकर जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि केंद्रीय जेल परिसर स्थित खंड (ब) हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। ये वो क्षेत्र है, जहां खूंखार कैदियों के साथ साथ आतंकियों को बंद रखा गया है। इस बैरक के पास ही नई बैरकों का निर्माण भी हो रहा है। बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे एक जेल प्रहरी राउंड पर था। उन्हें हाई सिक्योरिटी जोन से करीब 200 मीटर दूर खोदे गए गड्ढे के पास एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि वो वस्तु ड्रोन था। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना जेल प्रबंधन के साथ साथ विभाग के आला अफसरों को दी।

ड्रोन की जांच जारी

सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से जेल प्रबंधन के साथ-साथ विभाग के अफसरों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी आला अधिकारी जेल पहुंचे और जांच शुरू की। अबतक की पड़ताल में पता चला कि ड्रोन के अंदर बैटरी लगी है और दो कैमरे फिट हैं। इन कैमरों के अंदर क्या रिकॉर्ड हुआ, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ड्रोन में बाकायदा लाइटें भी लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के बाद देश में सबसे ठंडा एमपी का ये शहर, 0 डिग्री पहुंचा तापमान, टूटे कई साल के रिकॉर्ड

जेल में बंद अलग-अलग संगठनों के 69 आतंकी

भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी), पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुल 69 आतंकी कैद हैं। इन्हें रोजाना सुबह ढाई घंटे और शाम को 1 घंटे बैरक से बाहर निकाला जाता है, ताकि वो अपने दैनिक कार्य कर सकें। इन आतंकियों पर दो प्रहरी हर समय नजर रखते हैं। बताया जाता है कि आतंकी कामरान, अबू फैजल, शिबली और कमरुद्दीन को छोड़कर बाकी सभी 65 आतंकियों को जेल मैन्युअल के हिसाब से परिजन से मिलने की और कैंटीन की सुविधा दी जाती है।

ममाले की जांच में जुटी पुलिस

जेल के अंदर ड्रोन की सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस की टीम तत्काल ही घटनास्थल पहुंच गई थी। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाके में मौजूद सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन परीक्षण तो नहीं कर रहा था। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / सेंट्रल जेल पर मंडरा रहा था चाइनीज ड्रोन, अंदर बंद हैं 69 आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो