scriptभोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, जांच एजेंसियों ने बताया- कहां से आया था चाइनीज ड्रोन | revelation in drone found in Bhopal Central Jail case investigating agencies told where Chinese drone came from | Patrika News
भोपाल

भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, जांच एजेंसियों ने बताया- कहां से आया था चाइनीज ड्रोन

Bhopal Central Jail Case : चाइनीज ड्रोन कैमरा हाई सिक्योरिटी बैरक (अंडा सेल) से बेहद नजदीक पहुंच गया था, जहां सिमी, हिजबुल, पीएफआई समेत आतंकी संगठनों के 69 संदिग्ध कैद हैं। ड्रोन कैमरा जेल में बुधवार को मिला था और अब गुरुवार को जांच एजेंसियों ने मामले में खुलासा किया है।

भोपालJan 09, 2025 / 05:03 pm

Faiz

Bhopal Central Jail Case
Bhopal Central Jail Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ड्रोन भोपाल के महावीर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर स्वप्निल जैन का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डॉ. जैन ने चाइनीज ड्रोन बेटे के खेलने के लिए दिल्ली से खरीदा था। डॉक्टर के बेटे ने आईटी पार्क से ड्रोन उड़ाया था, लेकिन दूर जाने के कारण ड्रोन का रिमोर्ट से संपर्क टूट गया और जेल में जा गिरा। बता दें कि आईटी पार्क, भोपाल सेंट्रल जेल से 500 मीटर की दूरी पर है।
बता दें कि, बुधवार शाम को भोपाल सेंट्रल जेल की हाई सेक्युरिटी सेल के पास ड्रोन पड़ा मिला था। जेल में खंड के पास दो मंजिला बिल्डिंग बन रही है। जहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे कल करीब 3.30 बजे एक ड्रोन गिरा मिला था। ये जगह अंडा सेल से 200 मीटर दूरी पर स्थित है। 26 जनवरी से पहले इस तरह जेल में सेंधमारी होने से हड़कंप मच गया था। मामले में सुरक्षा एजेंसियां तक अलर्ट मोड पर आ गई थीं। क्योंकि, जेल में 69 आतंकी भी कैद हैं। ऐसे में विभाग के साथ साथ खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई थीं।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल जेल पर मंडरा रहा था चाइनीज ड्रोन, अंदर बंद हैं 69 आतंकी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कानून का उल्लंघन

मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बुधवार को जेल के गश्त के दौरान प्रहरी को ड्रोन मिला था। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी इसकी तकनीकी स्टाफ से जांच कराई जा रही है। ड्रोन कितनी दूर तक फोटो वीडियो ले सकता है। सभी बिंदुओं की जांच चल रही है। फिलहाल, ड्रोन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन, सेंट्रल जेल के साथ साथ मिलिट्री एरिया और एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण संबंधित एरिया रेड जोन में आता है। ऐसे में इस क्षेत्र में ड्रोन चलाना प्रतिबंधित है। ये कानून का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में कारोबारी से 15 लाख की लूट, हवाला कनेक्शन भी निकला, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। जेल में कई खूंखार आतंकी सजा काट रहे है। पहले भी सिमी आतंकी जेल ब्रेक कर चुके हैं। प्रदेश में कानून और सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। रोजाना अफसरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। सरकार पर्याप्त बल और अमला होने का झूठ बोलती है। उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की गहन जांच करने की मांग की है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, जांच एजेंसियों ने बताया- कहां से आया था चाइनीज ड्रोन

ट्रेंडिंग वीडियो