एमपी के रायसेन में देशव्यापी नक्शा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। शहरी सर्वेक्षण की इस परियोजना का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इस मौके पर वाटरशेड यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई गई।
यह भी पढ़ें: एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ हेलिकॉप्टर से रायसेन पहुंचे थे। रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा ने हेलीपेड पर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। उन्होंने रायसेन में बड़ा और भव्य गीता भवन बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की गीता का संदेश देने के उद्देश्य से राज्य भर में गीता भवन बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदेभारत, दो राज्यों को जोड़नेवाली नई ट्रेन का रूट और शेड्यूल तय सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर अहम ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
कहती है कि यह योजना बंद कर दी जाएगी। इसका जवाब देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई अहम घोषणाओं के साथ लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एमपी के बाद देशभर में यह योजना लागू की गई। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अब हम लाड़ली बहनों को लखपति बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। देशभर की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।