scriptLadli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराजसिंह का बड़ा ऐलान | CM Dr. Mohan Yadav and former CM Shivraj Singh's big announcement on Ladli Behna Yojana | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराजसिंह का बड़ा ऐलान

cm ex cm news राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना पर बड़ा ऐलान किया।

भोपालFeb 18, 2025 / 08:35 pm

deepak deewan

cm ex cm news

cm ex cm news

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दो साल पहले शुरु की गई लाड़ली बहना योजना की पूरे देश में धूम मची है। एमपी में इस योजना के बल पर बीजेपी की सरकार जोरदार बहुमत के साथ फिर सत्ता में लौटी थी। लाड़ली बहना योजना से मिली कामयाबी देख, देश के अन्य राज्यों और विपक्षी सरकारों ने भी इसे लागू किया। एमपी में कांग्रेस जब तब राज्य सरकार द्वारा इस योजना को बंद करने की बात कहती है। मंगलवार को इसके जवाब में राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना पर बड़ा ऐलान किया।
एमपी के रायसेन में देशव्यापी नक्शा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। शहरी सर्वेक्षण की इस परियोजना का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इस मौके पर वाटरशेड यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई गई।
यह भी पढ़ें: एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार

सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ हेलिकॉप्टर से रायसेन पहुंचे थे। रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा ने हेलीपेड पर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। उन्होंने रायसेन में बड़ा और भव्य गीता भवन बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की गीता का संदेश देने के उद्देश्य से राज्य भर में गीता भवन बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदेभारत, दो राज्यों को जोड़नेवाली नई ट्रेन का रूट और शेड्यूल तय

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर अहम ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
कहती है कि यह योजना बंद कर दी जाएगी। इसका जवाब देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई अहम घोषणाओं के साथ लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एमपी के बाद देशभर में यह योजना लागू की गई। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अब हम लाड़ली बहनों को लखपति बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। देशभर की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराजसिंह का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो