scriptलाडली बहना योजना की 22वीं किस्त के साथ ये सौगातें भी दे रहे सीएम मोहन, एमपी वासियों की बल्ले-बल्ले | CM Mohan Yadav also giving these gifts along with 22nd installment of Ladli Behna Yojna | Patrika News
भोपाल

लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त के साथ ये सौगातें भी दे रहे सीएम मोहन, एमपी वासियों की बल्ले-बल्ले

Ladli Behna Yojna : लाडली बहना योजना के तहत एमपी की महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त तो ट्रांसफर करने के साथ साथ मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव प्रदेशवासियों को और भी कई सौगातें देंगे। यहां जानें सबकुछ..।

भोपालMar 08, 2025 / 10:15 am

Faiz

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojna : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस यानी आज लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त तो ट्रांसफर करेंगे ही साथ ही साथ प्रदेशवासियों को और भी कई सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 22वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण भी करेंगे। इसके अलावा, प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्र, 200 ई-साइकिल का वितरण समेत कई नवाचार और अभियानों का शुभारंभ करेंगे।
8 मार्च शनिवार यानी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महिलाओं को कई सौगातें देने वाले हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव स्‍व-सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण करेंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन में कई नवाचार और अभियानों का शुभारंभ और प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘पति मुस्कुराएगा नहीं, वेतन भी देगा…’ 5 साल कानूनी लड़ाई, तलाक पर दस्तखत करते ही मिल गए दिल

ये सौगातें भी देंगें सीएम

साथ ही मुख्यमंत्री चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आजीविका मिशन के डिजीटल ई न्‍यूज लैटर का विमोचन भी करेंगे। वहीं सीहोर जिले के समूह सदस्‍यों को 200 ई-सायकिल का वितरण करेंगे। देश के छह प्रमुख शहरों में हाट बाजार भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन और धार में जैविका हाट बाजारों का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा वित्‍तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ भी होगा।

Hindi News / Bhopal / लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त के साथ ये सौगातें भी दे रहे सीएम मोहन, एमपी वासियों की बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो