scriptनवाबी दौर की बावड़ी की सफाई करने पहुंचे सीएम मोहन, बड़े तालाब में भी चला स्वच्छता अभियान | CM Mohan yadav reach bhopal talkies Nawabi stepwell cleanliness Jal Ganga Conservation Campaign also carried out in Shitaldas ki baghia at Bada Talab | Patrika News
भोपाल

नवाबी दौर की बावड़ी की सफाई करने पहुंचे सीएम मोहन, बड़े तालाब में भी चला स्वच्छता अभियान

Jal Ganga Conservation Campaign : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में जल गंगा संवर्धन के तहत नवाबी दौर की बावड़ी और शीतलदास की बगिया में स्वच्छता अभियान चलाया।

भोपालMay 27, 2025 / 04:39 pm

Faiz

Jal Ganga Conservation Campaign

जल गंगा संवर्धन के तहत भोपाल में चला स्वच्छता अभियान (Photo Source- CM Mohan Yadav ‘X’ Handle)

Jal Ganga Conservation Campaign : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में जल गंगा संवर्धन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। सबसे पहले सीएम मोहन पुराने शहर के भोपाल टॉकीज क्षेत्र में स्थित नवाबी दौर की ऐतिहासिक बावड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए बावड़ी की सफाई की। इसी के साथ सीएम शहर के बड़े तालाब पर स्थित शीतलदास की बगिया पर सफाई अभियान के तहत श्रमदान किया। इस दौरान सीएम ने लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री सबसे पहले बड़ा बाग स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम भोपाल द्वारा कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, पारंपरिक जल संरचनाओं के संरक्षण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और स्थानीय नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए।

शीतलदास की बगिया पर सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के बड़े तालाब क्षेत्र में स्थित शीतलदास की बगिया पहुंचे। यहां उन्होंने घाट साफ सफाई कार्य में सहभागिता की। साथ ही, शहर के सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जल गंगा सम्वर्धन अभियान चलाया जा रहा है। आज शीतलदास बगिया में सफाई अभियान चलाया है। लोगों से यहीं अपील है स्वच्छता अपनाएं, जल के स्रोत बचाएं।
यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, 4736 करोड़ का आया निवेश, हजारों लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। देवी अहिल्यामाता की जयंती महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। भोपाल में महिला सम्मेलन का एक रिकॉर्ड बनेगा। भोपाल टॉकीज स्थित नवाबी दौर की बावड़ी पहुंचे। उन्होंने बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इस तरह की प्राचीन बावड़ियों का संरक्षण और पुनरुत्थान करने के लिए निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि, बावड़ियां हमारे पूर्वजों की जल संचय की दूरदृष्टि और प्रकृति के साथ सहअस्तित्व की भावना का प्रतीक हैं। इन परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण, भावी पीढ़ियों की जल सुरक्षा का आधार होगा।

Hindi News / Bhopal / नवाबी दौर की बावड़ी की सफाई करने पहुंचे सीएम मोहन, बड़े तालाब में भी चला स्वच्छता अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो