ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट, अब संविदाकर्मियों को भी हटाएगी सरकार, लागू की नई व्यवस्था
प्रदेश में 15-16 जून तक आने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, सन 2025 में यानि इस बार भी मानसून के प्रदेश में 15-16 जून तक आने की संभावना है। दक्षिणी पश्चिमी मानसून प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी जिलों से ही प्रदेश में प्रवेश करेगा। एमपी के दक्षिणी जिलों अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, मंडला, सिवनी, डिंडौरी, पांढुर्णा और पश्चिमी जिलों बुरहानपुर व बड़वानी में सबसे पहले मानसून सक्रिय होगा।कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला
मध्य इलाकों में मानसून इस बार 20 जून तक आ सकता है
भोपाल, इंदौर सहित मध्यप्रदेश के मध्य इलाकों में मानसून इस बार 20 जून तक आ सकता है जबकि ग्वालियर जैसे उत्तरी इलाकों में यह सबसे बाद 25 जून तक सक्रिय होगा।खातों में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए डालेगी सरकार, किसानों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता राशि
मौसम विभाग भोपाल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को मानसून केरल पहुंच गया है। यह अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा लेकिन मध्यप्रदेश में इसके निर्धारित समय यानि 15 जून के आसपास ही सक्रिय होने का अनुमान है।