सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार अफसरों को एक समन्वित प्लान तैयार कराने और उस पर अमल करने के निर्देश दिए।
मंत्रालय में हुई अहम बैठक में भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे। सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। विधायक रामेश्वर शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर हटवाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। विधायक के मुताबिक इससे राजधानी में सड़क हादसे कम हो गए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सड़कों पर वाहनों की गति नियंत्रित रखने और चक्काजाम जैसे स्थिति न बनने देने के हिसाब वाहनों की संख्या रखने पर जोर दिया। इसके लिए भोपाल के सड़क परिवहन के संबंध में समन्वित प्लान बनाने को कहा।
कॉलोनी की स्वीकृति के लिए उसमें सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी में चोरी, लूटपाट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सतर्कता और सुरक्षा पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने हर कॉलोनी में सीसीटीवी लगाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नई कॉलोनी की स्वीकृति के लिए उसमें सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाए।
असामाजिक तत्वों में डर पैदा होगा
सीएम के मुताबिक हर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा लगा होने से वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों में डर पैदा होगा, उनके हौसले कम होंगे जिससे अपराध घटेंगे।