scriptएमपी में मनाया जाएगा ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’, 48 लाख पेड़ लगाए जाएंगे | mp news Ladli Laxmi Utsav' will be celebrated 48 lakh trees will be planted | Patrika News
भोपाल

एमपी में मनाया जाएगा ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’, 48 लाख पेड़ लगाए जाएंगे

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार 2 मई को सभी जिलों में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाने जा रही है। जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

भोपालApr 28, 2025 / 07:22 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के द्वारा 2 मई से सभी जिलों में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाएगी। जिसमें सभी जिलों की नगरीय निकाय और पंचायतों में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसमें जनप्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौधरोपण किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के अवसर प्राप्त हों। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा। हर जिले और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और ‘अपराजिता’ कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है। इस उत्सव के जरिये जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ


लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 6वीं कक्षा में प्रवेश पर 2 हजार रुपए मिलते हैं। 9वीं कक्षा में प्रवेश पर 4 हजार रुपए। 11वीं कक्षा में एडमिशन पर 7500 सौ रुपए दिए जाते हैं। ऐसे ही 11वीं और 12वीं में पढ़ाई के लिए हर महीने दो सौ रुपए दिए जाते हैं। जब बालिका 21 साल की होगी और 18 साल से पहले शादी नहीं होने पर एकमुश्त 1 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में मनाया जाएगा ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’, 48 लाख पेड़ लगाए जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो