scriptसाइबर क्राइम रोकने के लिए एमपी में तैनात होंगे कमांडो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तैयार की योजना | Commandos will be deployed in MP to prevent cyber crime home minister Amit Shah plan | Patrika News
भोपाल

साइबर क्राइम रोकने के लिए एमपी में तैनात होंगे कमांडो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तैयार की योजना

Cyber Crime: इसी कड़ी में एमपी के लिए विशेष प्रशिक्षित साइबर कमांडो तैनात किए जा रहे हैं। प्रदेश के पहले बैच में 6 कमांडो की 6 माह की ट्रेनिंग 31 मार्च को पूरी होगी। अप्रेल से वे साइबर अपराध पर लगाम लगाने की शुरुआत करेंगे।

भोपालMar 29, 2025 / 11:32 am

Sanjana Kumar

cyber Crime Stop
Cyber Crime: ऑनलाइन लिंक भेजकर, ओटीपी या डिजिटल अरेस्ट जैसे तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई लूटने वालों पर अब तेज कार्रवाई होगी। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना के तहत देश में 5000 साइबर कमांडो तैयार किए जाएंगे। इसी कड़ी में एमपी के लिए विशेष प्रशिक्षित साइबर कमांडो तैनात किए जा रहे हैं। प्रदेश के पहले बैच में 6 कमांडो की 6 माह की ट्रेनिंग 31 मार्च को पूरी होगी। अप्रेल से वे साइबर अपराध पर लगाम लगाने की शुरुआत करेंगे। एडीजी स्टेट साइबर सेल ए. साईं मनोहर ने बताया, दूसरे बैच में 39 पुलिसकर्मियों का चयन किया है। बैंकिंग धोखाधड़ी, डेटा चोरी, हैकिंग, ठगी जैसी घटनाओं ये कमांडो रोकेंगे, डिजिटल नेटवर्क भी सुरक्षित रखेंगे।

ट्रेनिंग में सीख रहे गुर

● साइबर कानून और आइटी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी।

● डिजिटल फॉरेंसिक सिखा रहे, ताकि साक्ष्य पुख्ता जुटा सकें।

● डेटा रिकवरी और ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल सीख रहे।
● नेटवर्क सिक्योरिटी और साइबर डिफेंस। इससे अपनी सुरक्षा के साथ अपराधियों के नेटवर्क को पकड़ने में मदद मिलेगी।

● साइबर हमले के दौरान आपात स्थिति में होने वाली कार्रवाई।

पिछले साल इतने साइबर अपराध, अब घटेगा ग्राफ

अपराध – शिकायतें – कार्रवाई

साइबर- बदमाशी – 893 – 615
ई-मेल से फ्रॉड – 43 – 30

फर्जी प्रोफाइल – 1171 – 803

ऑनलाइन नौकरी  – 326 – 207

शादी के नाम पर छल – 27 – 19

आधार कार्ड से ठगी – 383 – 269
इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड 3725 3232

यूपीआइ से ठगी – 27794 – 24754

फ्रॉड कॉल – 3543 – 2636

(स्रोत: नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल- 2024)

क्या करेंगे कमांडो

● सरकारी-निजी नेटवर्क को साइबर अटैक से बचाएंगे।
● साइबर अपराधियों के नेटवर्क की ट्रैकिंग, हैंकिंग-अपराधों की निगरानी।

● सरकारी और महत्त्वपूर्ण संस्थानों के डेटा को लीक होने से राकेंगे।

● किसी भी साइबर हमले की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगे।

● साइबर अपराधों की जांच और सबूत जुटाएंगे।
● सरकार की साइबर सुरक्षा रणनीतियों की मजबूती में योगदान देंगे।

परीक्षा के बाद होता है चयन


साइबर कमांडो की ट्रेनिंग दिल्ली में हो रही है। जो पुलिसकर्मी साइबर कमांडो बनना चाहता है, उसे परीक्षा देनी होती है। इसमें पास करने के बाद चयन होता है।

Hindi News / Bhopal / साइबर क्राइम रोकने के लिए एमपी में तैनात होंगे कमांडो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तैयार की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो