scriptहोली पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने शुरू की 20 स्पेशल ट्रेन | Confirmed seats will be available on Holi 2025, Railways started 20 special trains | Patrika News
भोपाल

होली पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने शुरू की 20 स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train : होली पर यात्रियों की सुविधा और यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 20 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है।

भोपालMar 11, 2025 / 08:36 am

Avantika Pandey

Holi Special Train

Holi Special Train

Holi Special Train : होली पर यात्रियों की सुविधा और यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 20 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। ट्रेनें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना और अन्य क्षेत्रों को कनेक्ट करेंगी। वहीं जबलपुर-हावड़ा शक्ति पुंज एक्सप्रेस, आरकेएमपी -हजरत निजामुद्दीन थाने भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेनों(Holi Special Train) में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे।
ये भी पढें – पीएम आवास के तहत 8 महीने में 13 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत

इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

● उधना-सुबेदारगंज-उधना होली विशेष ट्रेन

● काचीगुड़ा-मदार जंक्शन-काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन
● वलसाड-दानापुर-वलसाड होली विशेष ट्रेन

● चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन

● रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन

● पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन

● रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन

● जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली विशेष ट्रेन
● कोटा-दानापुर-कोटा होली विशेष ट्रेन

● रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन

Hindi News / Bhopal / होली पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने शुरू की 20 स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो