scriptLADLI BEHNA YOJANA- एमपी में लाड़ली बहना योजना के पोर्टल में बदलाव, लाखों महिलाओं के नाम भी कटे | Congress allegation on change in portal of Ladli Behna Yojana in MP and deletion of names | Patrika News
भोपाल

LADLI BEHNA YOJANA- एमपी में लाड़ली बहना योजना के पोर्टल में बदलाव, लाखों महिलाओं के नाम भी कटे

LADLI BEHNA YOJANA – एमपी में लाड़ली बहना योजना के पोर्टल में बदलाव और नाम काटने पर कांग्रेस का आरोप

भोपालMar 28, 2025 / 06:11 pm

deepak deewan

Congress allegation on change in portal of Ladli Behna Yojana in MP and deletion of names

Congress allegation on change in portal of Ladli Behna Yojana in MP and deletion of names

LADLI BEHNA YOJANA मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर एक बार फिर राजनैतिक रार मची है। योजना के पोर्टल में बदलाव किया गया है जिसपर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई। लाड़ली बहना योजना में पोर्टल पर लाभ परित्याग ऑप्शन जोड़ा गया है जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। नए ऑप्शन LADLI BEHNA YOJANA NEW OPTION को महिलाओं के लिए खतरे की घंटी बताते हुए कांग्रेस ने आशंका जाहिर की कि बिहार चुनाव के बाद कई महिलाओं के नाम काटे जा सकते हैं। यह आरोप भी लगाया कि लाखों महिलाओं के नाम कट चुके हैं और राज्य सरकार नए नाम भी नहीं जोड़ रही है।
मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना चालू की गई थी जिसका बीजेपी को जबर्दस्त राजनैतिक लाभ हुआ। राज्य में पार्टी को जोरदार बहुमत मिल गया। कांग्रेस तभी से लाड़ली बहना योजना को लेकर राज्य सरकार पर जब-तब हमले करती रहती है।
अब कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने आशंका जताई है कि बिहार चुनाव के बाद एमपी की कई बहनें लाड़ली बहना योजना से बाहर हो जाएंगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने योजना में परित्याग ऑप्शन शुरू करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऑप्शन प्रदेश की बहनों के लिए खतरे की घंटी है।
यह भी पढ़ें

अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं

यह भी पढ़ें

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

मिथुन अहिरवार के मुताबिक परित्याग ऑप्शन के बाद लाड़ली बहना योजना को भी उसी तरह बंद किया जा सकता जैसे केंद्र सरकार ने एलपीजी में सब्सिडी बंद कर दी थी। तब भी सरकार ने सब्सिडी छोड़ने का विकल्प दिया और बाद में सभी उपभोक्ताओं की सब्सिडी पूरी तरह बंद कर दी गई।
कांग्रेस ने शंका जताई कि सरकार, लाड़ली बहना को अटल पेंशन योजना से जोड़ने के बहाने भी बहनों की राशि घटाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर लाड़ली बहना योजना के असल आंकड़ों को भी छुपाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने कहा है कि 1 मार्च तक 3 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम काटे जा चुके हैं। विधानसभा में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के सवाल के जवाब में यह तथ्य सामने आया। राज्य सरकार का कहना है कि 60 साल की उम्र पूरी होने के कारण इन महिलाओं को योजना से बाहर किया गया है। कांग्रेस ने मांग की है कि जब उम्र के कारण लाखों महिलाओं के नाम काटे गए तो 21 साल की हो रही बहनों को योजना में जोड़ा क्यों नहीं जा रहा।

Hindi News / Bhopal / LADLI BEHNA YOJANA- एमपी में लाड़ली बहना योजना के पोर्टल में बदलाव, लाखों महिलाओं के नाम भी कटे

ट्रेंडिंग वीडियो