पुलिस द्वारा पूछताछ में सीरियल किलर ने बताया कि वह इन सब हत्याओं को अंजाम देने के लिए साल 2022 में आई सुपरहिट कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) से इंस्पायर हुआ था। हालांकि, सीरियल किलर को यह सजा भोपाल में की गई हत्या के लिए सुनाई गई है। सागर में की गई हत्या का मामला अभी कोर्ट में विचारधीन है।
मंदिर में घुसकर तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित कर बाहर फेंका, मचा बवाल सागर में की तीन हत्याएं
भोपाल पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसने अपने सारे अपराध स्वीकार कर लिए थे। उसने बताया कि उसने साल 2022 के 29 अगस्त कैंट क्षेत्र में चौकीदार कल्याण लोधी, 30 अगस्त को शासकीय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार शंभू नारायण दुबे और 31 अगस्त को मोती नगर स्थित एक घर की रखवाली करने वाले मंगल अहिरवार की हत्या की है।
एमपी के ये 80 रेलवे स्टेशन हो रहे चकाचक, केन्द्र से मिले 2708 करोड़ रूपए चौथी हत्या करने के बाद पकड़ में आया
सभी हत्याओं की जांच जब सागर पुलिस कर रही थी, तब आरोपी शिव गोंड ने भोपाल में चौथी हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने सितंबर में खजूरी थाना क्षेत्र में भी एक चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या कर दी। इस घटना भोपाल पुलिस सीरियल किलर को ढूंढ़ने में लग गई। सागर पुलिस ने भी भोपाल पुलिस का साथ दिया। सागर पुलिस को जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला था। पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रैक किया, तोवह भोपाल के लालघाटी में दिखा। सागर और भोपाल पुलिस ने लोकेशन में पहुंचकर सीरियल किलर शिव गोंड को पकड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और अब भोपाल जिला अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।