scriptएमपी में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, सरकार ने दिए निर्देश | mp news holidays of doctors and employees canceled in MP, government gave instructions | Patrika News
भोपाल

एमपी में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, सरकार ने दिए निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसके चलते डॉक्टरों और अधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है।

भोपालFeb 15, 2025 / 08:47 pm

Himanshu Singh

holiday cancelled due to global investor summit
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट होने जा रही है। जिसको लेकर एम्स सहित 17 अस्पतालों के डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि, सम्मेलन में कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिसके लिए सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, ग्लोबल इंवेस्टर समिट के चलते सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अतिरिक्त बेड़ों की व्यवस्था के साथ, ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार रखें। चयन किए हुए अस्पतालों के डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं।
बता दें कि, प्रदेश के अलग-अलग संभागों में पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने नेतृत्व में सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन करने जा रही है। जिसमें मुकेश अंबानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्‌डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारती मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक सहित कई और बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, सरकार ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो