मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए बढ़िया मौका
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब देश के सबसे अच्छे निवेश वाले राज्यों में शामिल हो गया है। यहां का मजबूत बुनियादी ढांचा (Infrastructure), सरल नीतियां और अच्छा औद्योगिक माहौल देश-विदेश की कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। एमपी आ रहीं बड़ी कंपनियां, अमेजन-फ्लिप कार्ट को मनचाही जमीन देगी एमपीआइडीसी इन प्रोजेक्ट्स को लेकर हुई बातचीत
- इंदौर में 4000 करोड़ रूपए की लागत से बड़ा डेटा सेंटर बनेगा।
- सागर के बीना में 3000 करोड़ रूपए में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट तैयार होगा।
- उज्जैन में 600 करोड़ रूपए की लागत से सौर ऊर्जा यूनिट बनेगी।
- उज्जैन में ही बिजली ट्रांसमिशन और वितरण के लिए 1500 करोड़ रूपए का निवेश होगा।
KGF-2 फिल्म से इंस्पायर्ड होकर बना सीरियल किलर, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें पूरा मामला तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा प्रदेश
श्री टेक डेटा लिमिटेड के सीईओ विजय आनंद ने बताया कि यह निवेश मध्यप्रदेश में तकनीकी और ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएग। इससे स्टार्टअप्स और स्थानीय युवाओं को भी नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सरकार से परियोजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए नीति समर्थन, भूमि आवंटन और अन्य जरूरी सहयोग देने की अपील की।