scriptएमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू | Dearness allowance increased again in MP from 1 October 2024 | Patrika News
भोपाल

एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू

DA hike मुद्रास्फीति और बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि की है।

भोपालMar 07, 2025 / 03:32 pm

deepak deewan

DA hike3

DA hike3

DA hike एमपी के सरकारी अमले को बड़ी सौगात मिली है। विभिन्न सरकारी विभागों के श्रमिकों का महंगाई भत्ता फिर बढ़ाया गया है। मुद्रास्फीति और बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि की है। श्रम विभाग ने यह आदेश तुरंत लागू कर दिया है। प्रदेश के 21 लाख श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। श्रम विभाग ने महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से की लागू की है। पिछले साल यानि 2024 में जनवरी से जून तक के औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। न्यूनतम वेतन प्राप्त कर रहे मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
न्यूनतम वेतन पर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के हाल ही में आए फैसले के बाद श्रम विभाग ने 1 अप्रैल 2024 से वेतन देने के आदेश जारी किए हैं। अब इन श्रमिकों को वेतन के साथ दिए जानेवाले महंगाई भत्ते में 50 रुपए प्रति माह की वृद्धि कर दी गई है।
मजूदरों को 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए महंगाई भत्ते यानि डीए के रूप में 2275 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इस प्रकार 87 रुपए 50 पैसे प्रति दिन दिए जाएंगे। एमपी में अब कृषि श्रमिकों को न्यूनतम वेतन के रूप में 9670 रुपए प्रति माह और सरकारी विभागों के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन के रूप में 11850 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
टेक्सटाइल एवं मेड अप्स उद्योग, फुट वियर उद्योगों में कार्यरत करीब 4 लाख कर्मचारी इस लाभ से अभी वंचित रहेंगे। इन उद्योगों के लिए नए सिरे से न्यूनतम वेतन तय किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू

ट्रेंडिंग वीडियो