scriptएमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक | Satna BJP leader Laxmi Yadav dies of heart attack | Patrika News
भोपाल

एमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक

BJP leader Laxmi Yadav वे एक शादी में गए थे जहां अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

भोपालMar 09, 2025 / 05:00 pm

deepak deewan

BJP leader Laxmi Yadav

BJP leader Laxmi Yadav

BJP leader Laxmi Yadav मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता का निधन हो गया है। बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से देहांत हो गया। वे एक शादी में गए थे जहां अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई। लक्ष्मी यादव के निधन की खबर से शोक फैल गया। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में उन्होंने गंगा में जलयोग किया था। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया जिससे उन्हें खासी लोकप्रियता भी मिली थी।
सतना के बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव की खजुराहो में मौत हुई। उन्हें जलयोगी भी कहा जाता था। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी यादव खजुराहो एक शादी में गए थे। खजुराहो के बीजेपी नेता रविन्द्र सिंह सेठी के परिवार में शादी थी जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गए। वे गिर पड़े और दम तोड़ दिया।
खजुराहो की होटल क्लार्क में दोपहर करीब ढाई बजे यह घटना घटी। वे खाने की प्लेट उठाने पहुंचे तभी एकाएक गिर पड़े। लक्ष्मी यादव को तुरंत खजुराहो के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकीं थीं। लक्ष्मी यादव के निधन से पार्टी में शोक व्याप्त हो गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक

ट्रेंडिंग वीडियो