दरअसल, वक्फ बिल के विरोध के चलते एक दिन पहले दिग्विजय सिंह को गद्दार बताते और तंज कसते हुए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ये पोस्टर लगवाए गए थे। इसमें लिखा था- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जाने आपके शहर के मौसम का Latest Update दिग्विजय के गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए वक्फ बिल संशोधन का मध्य प्रदेश समेत देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में पंजाब के सभी 13 सांसदों की तरह दिग्विजय सिंह ने भी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया था। दिग्विजय ने इस बिल को अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकारों का हनन बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, इन्हें सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं है।
यह भी पढ़ें- एमपी में भीषण सड़क हादसा, वाहन पलटने से 4 की मौत 6 की हालत गंभीर ‘सरकार सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने में जुटी’
दिग्विजय सिंह ने
ग्वालियर में कहा – ‘वक्फ संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ हैं, क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है, जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है। ये अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है। ये सरकार पिछले 11 साल से सिर्फ हिंदू-मुसलमान करने में ही जुटी है।’