पीड़िता ने डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा ने उसे फिल्म में रोल देने का झांसा देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करके धमकी दी थी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की और सनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
रिसॉर्ट में ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे एक रिसॉर्ट ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। एफआईआर में बताया गया है कि आरोपी के द्वारा उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बनाए गए। साथ धमकी दी गई कि अगर विरोध किया तो इसे वायरल कर दिया जाएगा। बाद से उसके द्वारा शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए गए। कई बार फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया गया। उम्मीद लगाकर पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी से साथ रहने लगी, वहां भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वहां पहुंचकर मारपीट और शोषण भी किया।
तीन बार हुआ पीड़िता का गर्भपात
इधर, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तीन बार उसका गर्भपात कराया है। फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर शिकायत की गई तो उसके अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए जाएंगे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की बेल
दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज मिश्रा की बेल खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। तब तक के लिए उन्हें हिरासत में रखा जाए।
मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए किया था साइन
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की मोनालिसा महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के कारण खूब वायरल हुई थी। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम देने के लिए उसके घर फिल्म साइन की थी।