इसके अलावा
भोपाल की वेटलैंड और रामसर साइट की ब्रांङ्क्षडग कर एशिया की पहली टाइगर सिटी कहलाने वाले इस शहर की भौतिक संरचना को समझाने के लिए भी यह प्लान तैयार किया गया है। शहर में आयोजित कार्यक्रमों के बाद निवेशक और मेहमानों के लिए केरवा, कलियासोत के पास तैयार स्पेशल कैंप कॉटेज में मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी रखी गई है। सभी मेहमानों के लिए एसी वाहनों की व्यवस्था रहेगी। सभी ड्राइवर को अभी से रूट समझाए जा रहे हैं ताकि कम समय में आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
विदेशी मेहमानों की सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम
दोनों जगह पर 50-50 टेंट की सिटी डेवलप की जा रही है। इनमें होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं ही रहेंगी। अंदर डबल बेड, एयर कंडिशन सिस्टम रहेगा तो बाहर सिक्योरिटी के इंतजाम और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। 3 दिन के लिए ये टेंट सिटी बनेगी। इनमें विदेशी मेहमानों को रुकवाने का ह्रश्वलान है। ताकि, वे प्रकृति भरे माहौल में रहे। टेंट सिटी से समिट स्थल तक लाने ले जाने के लिए गाडिय़ां मौजूद रहेंगी।
अतिथि देवो भव: उत्सव भी मनाएंगे
इंवेस्टर्स समिट के दौरान नागरिक फोरम-भोपाल एक साथ टीम (बेस्ट) ने पहल करते हुए, शहर के लोगों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। बेस्ट टीम ने कहा कि यह समय भोपाल की ग्लोबल ब्रांडिंग करने का सुनहरा अवसर है। हमारा आह्वान है कि अतिथि देवो भव: के तर्ज पर हमें इसे मनाना चाहिए।
टूरिज्म ब्रांडिंग की बड़ी तैयारी
शहर के कई लोग अपने घर, होमस्टे के रूप में देने के लिए आगे आए हैं। ये सभी लोग निवेशकों और विदेशी डेलीगेट्स को भोपाल की मेहमाननवाजी से अवगत करवाना चाहते हैं। बेस्ट टीम मेंबर ने कहा कि हम सभी व्यापारियों और शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि व्यापारी और रहवासी क्षेत्रों में सजावट करें। इसके साथ ही और हमने 7 दिन तक भोपाल में रोड शो करने का प्लान किया है। सभी डेलीगेट्स और निवेशकों के लिए भोपाल की एक बुकलेट भी अनेक भाषाओं में बनाई गई है। इसमें आवश्यक जानकारी जैसे शॉपिंग, फूडिंग, आसपास घूमने के पर्यटन स्थल की जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रिनोवेशन के बाद इस नवाबी रियासत की तस्वीरें चौंका देंगी, देखें हेरिटेज का Luxurious लुक