scriptऔर महंगा हुआ सोना, चांदी 92 हजार के पार, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव | Gold became more expensive, silver crossed 92 thousand, Today Gold-silver Rate in MP | Patrika News
भोपाल

और महंगा हुआ सोना, चांदी 92 हजार के पार, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव

देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन की धूम है। तो सोना-चांदी की चमक भी बरकरार है। वेडिंग सीजन में जमकर खरीदारी के बावजूद एक बार फिर सोने के दामों में उछाल आया है। यानी अब सोना खरीदा तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। यहां जानें सोने के ताजा भाव…

भोपालJan 25, 2025 / 03:45 pm

Avantika Pandey

Today Gold Rate in MP

Today Gold Rate in MP

Today Gold Rate in MP : शादियों के सीजन में सराफा बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव कहीं आपको परेशान न कर दें। देशभर में इस समय मांगलिक कार्यक्रम बूम पर है। इस दौरान सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है। वेडिंग सीजन के चलते बाजारों में इनकी बढ़ती मांग ने दाम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा सोने की कीमतों में तेजी का कारण ट्रंप की बयान बाजी और केंद्रीय बैंक की मांग का मुख्य आधार बन रहे है। विदेशी बाजारों में आई तेजी के असर से घरेलू बाजार में सोना उच्चस्तर 82500 रुपए दस ग्राम पर पहुंचा। ऐसे में इस सीजन में बाजार में सोने-चांदी(Today Gold Rate in MP) के दाम आपकी जेबों पर अच्छा-खासा बोझ डाल सकते हैं। यहां जानें क्या हैं बाजार के भाव…
ये भी पढें – सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर, गूगल-स्पॉटिफाई जैसी कंपनियां भी लेती हैं सलाह

बयान बाजी का असर

सोने(Today Gold Rate in MP) की कीमतों में तेजी का कारण ट्रंप की बयान बाजी और केंद्रीय बैंक की मांग का मुख्य आधार बन रहे हैं। विदेशी बाजारों में आई तेजी के असर से घरेलू बाजार में सोना अपने उच्चतर स्तर 82500 रुपए दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 92700 रुपए किलो रही। कॉमेक्स पर सोना 2773.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 30.85 डॉलर प्रति औंस पर रही।
ये भी पढें – 8 साल की मासूम से 73 साल के वृद्ध ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की भी कोशिश

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतों में आई गिरावट से भी गोल्ड की कीमतें बढ़ी हैं। रुपए में गिरावट जारी रही तो सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, निवेशकों की निगाह आगामी केंद्रीय बजट और अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर है, जो जिससे भविष्य में सोने की चाल तय होगी। ब्याज दरें घटीं तो, गोल्ड(Today Gold Rate in MP) में और तेजी आएगी।
ये भी पढें – मालिक की मौत के सदमे में गई तोते की जान, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार

भोपाल(Bhopal) में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 7,560 रुपए
8 ग्राम – 60, 480 रुपए
10 ग्राम – 75,600 रुपए
100 ग्राम – 7,56,00 रुपए

भोपाल में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,247 रुपए
8 ग्राम – 65, 976 रुपए
10 ग्राम – 82,470 रुपए
100 ग्राम – 8,24,700 रुपए

इंदौर(Indore) में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 7,560 रुपए
8 ग्राम – 60, 480 रुपए
10 ग्राम – 75,600 रुपए
100 ग्राम – 7,56,00 रुपए

इंदौर में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,247 रुपए
8 ग्राम – 65, 976 रुपए
10 ग्राम – 82,470 रुपए
100 ग्राम – 8,24,700 रुपए

रतलाम(Ratlam) में 22 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 7,412 रुपए
10 ग्राम – 74,116 रुपए
100 ग्राम – 741,160 रुपए

रतलाम में 24 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,091 रुपए
10 ग्राम – 80,913 रुपए
100 ग्राम – 809,126 रुपए

Hindi News / Bhopal / और महंगा हुआ सोना, चांदी 92 हजार के पार, यहां देखें सोना-चांदी के ताजा भाव

ट्रेंडिंग वीडियो