मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी ने सिरोंज में बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों को बंदूरधारी सुरक्षाकर्मी दिए हैं। बिजली बिलों के बकाया राशि की वसूली के लिए या चोरी की बिजली जलाने पर कार्रवाई के दौरान ये बंदूकधारी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बिजली अमला जहां भी जाएगा, बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी उनके साथ ही रहेंगे।
सिरोंज के दो सहायक अभियंताओं को सुरक्षाकर्मी दिए
बिजली अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिरोंज के दो सहायक अभियंताओं को सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। सिरोंज क्षेत्र के सहायक अभियंता सुशील सभेले को दो बंदूकधारी दिए गए हैं जबकि सहायक अभियंता ग्रामीण को भी एक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी दिया गया है।
सिरोंज में बिजली बिल की बकाया राशि 7 करोड़ से पार जा चुकी है। बकाया वसूली के अधिकारी, कर्मचारी जाते हैं तो लोग इन्हें आतंकित करते हैं जिससे बिजली अमला वापस लौट आता था। अब ये स्थिति बदल गई है। बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के खौफ से लोग दबाव डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। शनिवार को ही कालाबाजार में घरेलू कनेक्शन पर चल रहे अवैध कारखाना पर कार्रवाई की गई। सहायक अभियंताओं का कहना है कि सुरक्षाकर्मी मिलने के बाद बकायादारों और बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ खुलकर कार्रवाई की जा सकेगी। प्रदेशभर में सभी बिजली कंपनियों में अब यह कवायद की जा रही है।