scriptसौरभ-मुस्कान मामले में हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, बोलीं- अब पुरुषों के साथ… | harsha richhariya big statement in Saurabh-Muskan case said- now with men | Patrika News
भोपाल

सौरभ-मुस्कान मामले में हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, बोलीं- अब पुरुषों के साथ…

Saurabh Murder Case: यूपी के मेरठ में बीते हुए सौरभ मर्डर केस में अब हर्षा रिछारिया ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक दौर यह है, जब पति को ड्रम काटकर चुनवा दिया गया।

भोपालMar 24, 2025 / 06:48 pm

Himanshu Singh

saurabh murder case
Saurabh Murder Case: मेरठ में बीते दिनों हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले पर मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान सामने आया है। हर्षा ने कहा कि है कि माना ये पुरुष प्रधान समाज है पर अब इस समाज में हमें पुरुषों के लिए भी आवाज़ उठानी पड़ेगी।
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कहा है कि एक दौर वो था जब लड़कियों, नारियों और महिलाओं के बॉडी को टुकड़े करके फ्रिज में या कुकर में रखे जाते थे। एक दौर यह है, जब पति को ड्रम काटकर चुनवा दिया गया।
आगे उन्होंने कहा कि माना ये पुरुष प्रधान समाज है। इसमें स्त्रियों और महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हुए और हो भी रहे हैं। अब पुरुषों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं। उसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। प्यार इकना अंधा नहीं होना चाहिए कि आप किसी की गलतियों को बार-बार अनदेखा करते जाएं। बाद में वह गलती आपके मौत का कारण बन जाए। सोचिए जिस परिवार ने अपना बेटा खोया सोचिए, उनकी क्या गलती थी। हर-हर महादेव जय श्री राम।
बता दें कि, मर्चेंट नेवी में पदस्थ सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता चल रहा था। बीते दिनों पहले उसका शव एक ड्रम में सीमेंट के नीचे बंद पड़ा मिला। जिसके बाद देशभर में सनसनी फैल गई।

Hindi News / Bhopal / सौरभ-मुस्कान मामले में हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, बोलीं- अब पुरुषों के साथ…

ट्रेंडिंग वीडियो