ये भी पढें
– गर्ल्स हॉस्टल की नाबालिग छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप इलाहबाद हाइकोर्ट के जज की टिप्पणी
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस(Allahabad High Court judge) राम मनोहर नारायण मिश्रा एक हालिया फैसले पर विवाद शुरू हो गया है। कोर्ट ने कहा था कि किसी महिला का प्राइवेट पार्ट(woman’s private part) पकड़ना और उसकी पजामे की डोरी खींचना रेप नहीं है। इंदौर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा के इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रसाद ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से बरी आरोपी द्वारा दोबारा दुष्कर्म व हत्या करने के प्रश्न को जानकारी में नहीं होना बताते हुए टाल गए । वहीं उन्होंने छत्रपति शिवाजी की चर्चा करते हुए कहा, यदि औरंगजेब भारत के इतिहास का हिस्सा हैं तो शिवाजी उनकी तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने शिवाजी के स्मारक के फैसले को सही बताया।
ये भी पढें
– जिसने बचाई जान अब वही थामेगा हाथ, ट्रेन के सामने कूदने वाली थी महिला राहुल होमवर्क नहीं करते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देश में मेरिट नाम की कोई चीज सही नहीं काम नहीं करने वाले बयान पर घेरते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद (MP Ravi Shankar Prasad)ने सवाल किया कि आप किस मेरिट से नेता बने हैं। आपकी खुद की नियुक्ति में मेरिट के नियमों की अवहेलना की गई है। वहीं उनके 6-7 साल के युवा वाले बयान पर कहा, राहुल होमवर्क नहीं करते हैं। उन्हें अपना ट्यूटर बदलना चाहिए। ताकि वे ठीक से अध्ययन कर सकें।