ये भी पढें
– दिन में बरसी आग, ग्वालियर में 43 डिग्री पर पहुंचा तापमान आज-कल ऐसा मौसम
● 20 अप्रेल: भोपाल-इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में दिन का पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रह सकता है। रात में पारा 25 डिग्री के आसपास रहेगा। अन्य शहरों में भी गर्मी का असर।
● 21 अप्रेल: दिन में गर्म हवा चल सकती है। असर राजस्थान से जुड़े जिलों में दिखेगा। भोपाल-इंदौर, उज्जैन में भी पारा बढ़ेगा।
कहां कितना तापमान
- शिवपुरी में 44 डिग्री
- नर्मदापुरम में 42.8 डिग्री
- गुना में 42.4 डिग्री
- सागर में 42.8 डिग्री
- खजुराहो में 42.6 डिग्री
- दमोह में 42.4 डिग्री
- भोपाल में 41.2 डिग्री
इंदौर में बदला स्कूलों का समय, भोपाल में पहले से ही 12 बजे तक
ग र्मी के तीखे तेवर देख इंदौर में प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है। सभी स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद कक्षाएं नहीं लगा सकेंगे। ज्यादातर स्कूलों का समय सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे तक है। अब कलेक्टर आशीष सिंह ने 12 बजे के बाद स्कूल न लगाने के निर्देश जारी किए। बता दें, भोपाल में पहले से ही दोपहर 12 बजे तक कक्षा लग रही है।
तपती गर्मी में छपाक-छपाक…
राजधानी भोपाल में समर कैंप शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सूरज के मद्धिम होते ही बच्चे स्वीमिंग पूल में गोते लगा रहे हैं। इससे जहां उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं वे स्वीमिंग की बारीकियां भी सीख रहे हें।