ये भी पढें –
दिल्ली से केरल जा रही फ्लाइट में बुजुर्ग की मौत, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग 100 में से 7 व्यक्तियों को हाइपरटेंशन
राजधानी में 30 साल से अधिक आयु के हर 100 में से 7 लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के आंकड़ों से हुआ है। इसमें अब तक 1 लाख 55373 लोगों की रक्तचाप जांच हुई। इसमें से 12139 लोगों में यह समस्या है।
हाइपरटेंशन(High BP) से ये खतरे
● हृदय रोग ● स्ट्रोक ● किडनी रोग ● दृष्टि समस्याएं ये भी पढें
– एमपी में चार शहरों को मिलाकर बनेगी ग्रेटर केपिटल सिटी
हाइपरटेंशन के मुख्य कारण
● अधिक वजन या मोटापा ● नियमित शारीरिक गतिविधि की कमी ● उच्च सोडियम आहार ● तनाव 100 में से 13 रोगी खुद ही बदल लेते हैं दवा
स्टडी में 216 हाइपरटेंशन(Hypertension)रोगी शामिल थे। जिसमें 35 फीसदी पुरुष और 65 फीसदी महिलाएं थीं।हर 100 में से 13 रोगियों ने खुद से दवा बदल दी। या किसी अन्य रोगी की दवा चुनी जिसका रक्तचाप नियंत्रित था। लगभग 70 फीसदी धूम्रपान न करने वाले और 98.6 फीसदी शराब से परहेज करते हैं। ये भी पढें
– हाईकोर्ट का आदेश, 72 दिन में पीथमपुर में ही जलेगा यूका का कचरा रोग के रोकथाम के उपाय
हाइपरटेंशन रक्त वाहिकाओं और हृदय पर अतिरिक्त दबाव डालती है। ऐसे में गंभीर रोग से बचने के लिए स्वस्थ आहार लें, नियमित शारीरिक गतिविधि करें, वजन कम करें, तनाव कम करने के लिए योग या ध्यान करें और नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं। -डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ, भोपाल