केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री
डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम
ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड पीड़ित के लिए एक वार्ड रिजर्व कर रहे हैं। फिलहाल यहां एक भी मरीज नहीं है। हमने दो दिन पहले ही ऑक्सीजन प्लांट चेक किए हैं।सभी जगहों पर आरटीपीसीआर जांच होने का दावा
राजधानी भोपाल में कोविड को लेकर तैयारियां अधूरी सी दिख रहीं हैं। भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पतालों जेपी और हमीदिया अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच किट नहीं है। इधर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी जगहों पर आरटीपीसीआर जांच होने का दावा किया है। उनका यह भी कहना है कि भोपाल के सभी अस्पताल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।कोरोना का जेएन-1 वैरिएंट तेजी से फैल रहा
राजधानी के प्राइवेट जांच केंद्रों पर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के रेट 1000 से लेकर 1200 रुपए बताए जा रहे हैं।इधर विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना का नया जेएन-1 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने आदि उपायों को फिर अपनाना होगा।