रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 04212 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 मई से 23 जून 2025 तक हर सोमवार को सुबह 4 बजे यूपी के सुलतानपुर जंक्शन से रवाना होगी। फिर उसी दिन शाम 5:30 बीना पहुंचेगी, रात को 8 बजे रानी कमलापति और 10:20 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद अलग-अलग स्टेशनों से होती हुई। मंगलवार दोपहर 2 बजे मुंबई के एलटीटी यानी लोकमान्य टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी पर रहेगा ऐसा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04211 एलटीटी-सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन 6 मई से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को शाम 4:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रवाना होकर बुधवार की सुबह 6 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 7:45 बजे रानी कमलापति और 10:50 बजे बीना पहुंचेगी। फिर बुधवार रात 11 बजे सुलतानपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टापेज लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे पर रहेगा।