राजधानी के रोहित नगर में यह वारदात हुई। यहां की अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश युवक आया और सोने की चेन दिखाने को कहा। नकाब में देख शॉप संचालक को संदेह हुआ तो उन्होंने चेहरे से कपड़ा हटाने को कहा। इस पर युवक ने तुरंत पिस्टल निकाली और फायर कर दिया।
यह भी पढ़े :
एमपी में बीजेपी विधायक को दिया नोटिस, सरकार पर सवाल उठाने पर पार्टी नाराज पिस्टल से डराते हुए युवक ने सोेने के जेवर उसे देने को कहा लेकिन सराफा कारोबारी मनोज जैन डरे नहीं तो उनके साथ मारपीट करने लगा। जैन की नाक पर पिस्टल की बट मार दी। इसके बाद शॉप संचालक भी उससे जूझ गए और घायल होने के बाद भी बदमाश को पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित नगर के अक्षांश ज्वैलर्स के संचालक मनोज जैन पर सोमवार को लूट के इरादे से हमला किया गया। दोपहर करीब 1 बजे चेहरे पर कपड़ा लगाए एक युवक ने दुकान के अंदर आकर सोने की चेन दिखाने को कहा। जब उससे कपड़ा हटाने को कहा गया तो बदमाश ने पिस्टल निकालकर दुकान के जेवर उसे सौंपने को कहा और फायर कर दिया। मनोज जैन की नाक पर पिस्टल की बट मारी जिससे वे घायल हो गए। कारोबारी और उनके कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया।