scriptएमपी में लाड़ली बहनों के साथ बड़ा धोखा ! कब मिलेंगे 3 हजार रूपए ? | Ladli Behna Yojana 1 lakh 63 Thousand Women becomes ineligible Kamalnath reacted | Patrika News
भोपाल

एमपी में लाड़ली बहनों के साथ बड़ा धोखा ! कब मिलेंगे 3 हजार रूपए ?

Ladli Behna Yojana: एमपी में 1 लाख 63 हजार लाड़ली बहनों के अपात्र होकर योजना से बाहर होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने उठाए सवाल…।

भोपालJan 09, 2025 / 06:32 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार लाड़ली बहनों के नाम अपात्र होने पर बाहर किए जाने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने एक्स पर की पोस्ट में आरोप लगाया है कि ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को धीरे-धीरे समाप्त करना चाहती है। पोस्ट में कमलनाथ ने चुनाव के वक्त भाजपा के द्वारा लाड़ली बहनाओं से किए गए 3 हजार रूपए प्रति महीने के वादे को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

लाड़ली बहनों के साथ हो रहा धोखा- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर की पोस्ट में लिखा है- मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से मोहन यादव सरकार की धोखाधड़ी जारी है। ऐसा लगता है जैसे भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है। चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी, वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है। प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: 1.50 लाख से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में नहीं आएंगे 1250 रुपए, जानें वजह


‘लाड़ली बहना योजना में नहीं जोड़े जाएंगे नए नाम’

बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ किया था कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और न ही नए नामों का रजिस्ट्रेशन होगा। इतना ही नहीं मंत्री निर्मला भूरिया ने ये भी कहा था कि फिलहाल लाड़ली बहनों को हर महीने वाली राशि को भी नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रूपए ही योजना के तहत दिए जाएंगे। मंत्री निर्मला भूरिया के इस बयान से लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन होने का इंतजार कर रहीं प्रदेश की कई महिलाओं को बड़ा झटका लगा था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लाड़ली बहनों के साथ बड़ा धोखा ! कब मिलेंगे 3 हजार रूपए ?

ट्रेंडिंग वीडियो