कई बार 10 तारीख से पहले मिले हैं पैसे
मध्यप्रदेश की लाखों महिलाएं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। आज भी लाड़ली बहनों के खाते में 22वीं किस्त(22th installment) आने वाली है। योजना की राशि आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर होती है लेकिन कई बार त्योहारों के कारण इसे पहले ही जारी कर दिया जाता है। साल 2024 में महाशिवरात्रि के कारण 10 मार्च की जगह 1 मार्च को 10वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए गए थे।इन त्योहारों पर 10 से पहले मिले हैं पैसे
महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्तचैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त
पात्रता की जरूरी शर्तें
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
- 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
- किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
- स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
- जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो