सरकार ने काटे अपात्र महिलाओं के नाम
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले हुई थी। इस योजना में पात्र होने के लिए लाभार्थियों के लिए शर्त रखी गई थी कि जिन बहनों का जन्म 1 जनवरी 1963 के पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद नहीं होना चाहिए। इसके पीछे की वजह राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है वृद्धावस्था पेंशन के तहत 60 साल की उम्र से ज्यादा महिलाओं को 6 सौ रुपए महीना देती है। जिस वजह से इन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
60 की उम्र से अधिक महिलाओं को नहीं लाभ
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया गया था कि लाड़ली बहना योजना के तहत उम्र का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर सरकार की ऐसी कोई योजना या प्रस्ताव नहीं है। फिलहाल, सरकार नाम नए नाम जोड़ने की तैयारी में नहीं है।
अपात्र महिलाओं के 1250 रुपए की जगह आएंगे 600 रुपए
पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए दिए जाते हैं। जो महिलाएं 60 की उम्र के ऊपर हो गई हैं। उन्हें सरकार वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 600 रुपए ट्रांसफर करती है।