scriptएमपी में फिर गरमाई शराबबंदी, उमा भारती ने सीएम से की हिम्मत दिखाने की अपील | liaquor ban in mp former cm uma bharti appeal to cm mohan yadav statement for bjp | Patrika News
भोपाल

एमपी में फिर गरमाई शराबबंदी, उमा भारती ने सीएम से की हिम्मत दिखाने की अपील

Liquor Ban in MP: राजधानी भोपाल में अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मु्ख्यमंत्री उमा भारती ने कहा सीएम दिखाएं हिम्मत, शराबबंदी से लेकर भाजपा तक के लिए कही बड़ी बात, जानें क्या बोलीं उमा भारती…?

भोपालFeb 17, 2025 / 11:18 am

Sanjana Kumar

Liquor Ban In MP

Liquor Ban In MP: उमा भारती ने सीएम मोहन यादव से की शराबबंदी की अपील.

Uma Bharti on Liquor Ban in MP: पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि राज्य में शराब बंदी होनी चाहिए। पिछले मुख्यमंत्री को भी शराब पसंद नहीं थी। मौजूदा मुख्यमंत्री को भी शराब पसंद नहीं। मैं तो कहती हूं कि हिम्मत करके शराबबंदी कर ही देनी चाहिए। मध्य प्रदेश को बन जाने दो गुजरात जैसा। उमा ने रविवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। आयोजन माता बेटीबाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ। मंच पर लगा बैनर आकर्षण का केंद्र रहा। इस पर लिखा था कि शराब छोड़कर दूध पीयो। यह शराबबंदी के लिए साफ इशारा था।

मैं भारत का नुकसान नहीं कर सकती- उमा भारती

उमा ने कहा कि मैं भारत का नुकसान नहीं कर सकती। कभी भाजपा पर नहीं बरसती हूं। उन पर बरसती हूं जो भाजपा का नुकसान करते हैं। तीन चीजें क्लियर हैं, भारत से अच्छा कोई देश नहीं। भाजपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं और मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में फिर गरमाई शराबबंदी, उमा भारती ने सीएम से की हिम्मत दिखाने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो