प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा के परिवार का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सनोज फ्रॉड है। तीन फिल्मों में उसके साथ काम किया है। एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है। साथ ही सनोज को शराब पीने की भी आदत है।‘मोनालिसा के परिवार के लिए लग रहा बुरा’
आगे प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मुझे मोनालिस और उसके परिवार के लोगों के लिए बुरा लग रहा है। वह लोग सीधे-साधे हैं। सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं। बिना उसके बारे में जानें उन्होंने अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया है। साथ ही प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि सनोज फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा, क्योंकि उसके पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं।