scriptबड़ी खुशखबरी: एमपी के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता | Medical College in MP, 18 Ayurveda colleges of MP got recognition | Patrika News
भोपाल

बड़ी खुशखबरी: एमपी के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता

Medical College in MP: केंद्रीय आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआइएसएम) ने मप्र के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी।

भोपालJul 03, 2025 / 09:45 am

Avantika Pandey

Medical College in MP

एमपी के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Medical College in MP: केंद्रीय आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआइएसएम) ने मप्र के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर और बुरहानपुर के 7 शासकीय और 11 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। सबसे ज्यादा आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता मिलने के मामले में एमपी देश का दूसरा राज्य है। प्रदेश के 16 अन्य कॉलेज सहित देशभर के 482 आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता दिए जाने का अभी निर्णय नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़े- Laptop Distribution: एमपी में 4500 स्टूडेंट्स को मिलेंगे 10 करोड़ के लैपटॉप

नीट के आधार पर दाखिले

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि एमपी सहित देश के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में प्रवेश नीट 2025-26 के परिणामों के आधार पर होंगे। एमपी में यूजी की लगभग 3000 सीटों सहित देशभर के 598 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में 42 हजार से अधिक सीटें हैं। आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय और एनसीआइएसएम से शेष कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय लेने की अपील की है।
ये भी पढ़े– 21 की उम्र में लखपति बन सकती हैं बेटियां, MP के लोगों को रास आ रही है ये योजना

किन कॉलेजों को कितनी सीटें मिलीं

भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को 75 यूजी (बीएएमएस) और 74 पीजी सीटें मिली हैं। भोपाल के स्कूल ऑफ आयुर्वेद साइंस, सरदार अजीत सिंह स्मृति आयुर्वेद कॉलेज, रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आयुर्वेद और मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को 100-100 यूजी (बीएएमएस) सीटें मिली है।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खुशखबरी: एमपी के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो