scriptआज एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगा हल्लाबोल, सीएम को सौंपा जाएगा विरोध पत्र | Medical teachers and junior doctors protest in all government colleges against the appointment in post of DME in mp news | Patrika News
भोपाल

आज एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगा हल्लाबोल, सीएम को सौंपा जाएगा विरोध पत्र

mp news: डॉ. अरुणा कुमार की DME पद पर नियुक्ति के विरोध में आज दोपहर 1 बजे सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षक व जूनियर डॉक्टर 15 मिनट का प्रतीकात्मक धरना देंगे।

भोपालMay 05, 2025 / 08:11 am

Akash Dewani

Medical teachers and junior doctors protest in all government colleges against the appointment in post of DME in mp news
Medical teachers and junior doctors protest: डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति के विरोध में सोमवार को सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर दोपहर 1 बजे प्रदर्शन करेंगे। सीएम के नाम पत्र संबंधित कॉलेज के डीन को सौंपेंगे। सभी 18 मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा डीन ऑफिस के बाहर 15 मिनट तक धरना देंगे।

डॉ. अरुणा को डीएमई पद से हटाने के लिए प्रदर्शन

प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि रविवार को सभी 18 शासकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों के एमटीए के पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव की बैठक हुई है। सभी ने डॉ. अरुणा को डीएमई पद से हटाने का पुरजोर समर्थन किया। आदेश निरस्त नहीं होने पर सोमवार से सभी चिकित्सक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पदाधिकारियों ने कहा कि विवादित डॉ. अरुणा जिन्हें शासन ने विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता पद हेतु उचित नहीं समझा उन्हें डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन जैसे संवेदनशील पद पर पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए। पदस्थापना तुरंत निरस्त की जानी चाहिए। किसी अन्य योग्य वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सक को पदस्थ करना चाहिए। आदेश निरस्त होने तक प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़े – एमपी के इस शहर में भी उतरेंगे प्लेन, सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी तैयारी शुरु

चिकित्सा महासंघ भी हो सकता है शामिल

आंदोलन में मध्यप्रदेश चिकित्सा महासंघ भी शामिल हो सकता है। इसमें प्रदेश के डॉक्टरों से जुड़े सभी आठ संगठन शामिल हैं। इससे आंदोलन का प्रभाव और व्यापक हो सकता है। इसमें मेडिकल टीचर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, बीमा अस्पताल, आइएमए आदि के डॉक्टर भी शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / आज एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में होगा हल्लाबोल, सीएम को सौंपा जाएगा विरोध पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो