अब Gold में मिल रहा शानदार रिटर्न, मुनाफे के लिए कैसे करें निवेश?
Investment in Gold to get benefit: अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें, मुनाफे के लिए एक्सपर्ट ने बताया किसमें निवेश करने से चमक सकती है किस्मत…
Investment in Gold to Get Benefit: सोना-चांदी के जेवरात बरसों से खरीदे-बेचे जाते हैं। लेकिन कुछ बरसों से गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बांड की ओर भी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। सोने की लगातार बढ़ रही कीमतों से निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है। खासकर 2020 से जिन्होंने खाते में सोना रखा है, उन्हें करीब 47% फीसदी तक मुनाफा दिखा है।
महज पांच साल में मिले इस मुनाफे ने लोगों को गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन बांड की ओर आकर्षित किया है। रविवार को ही सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 9,650 रुपए प्रति ग्राम बिका। वहीं, गोल्ड ईटीएफ 8200/8300 रुपए और सॉवरेन गोल्ड की 2028-29 की सीरीज का भाव 9200/9300 रुपए था।
जानें निवेशक सोने में क्यों लगा रहे पैसा
जानकार बताते हैं, वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी, टैरिफ वॉर, मीडिल ईस्ट समेत भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते निवेशक सोने में पैसा लगा रहे हैं। जिन्होंने सॉवरेन गोल्ड बांड खरीदे हैं, उन्हें उस सीरीज के कैश वैल्यू भाव पर 2.5% तक ब्याज मिलता है। विशेषज्ञ बताते हैं, सरकारी बांड और गोल्ड ईटीएफ फंड में निवेश करने पर मेकिंग चार्ज नहीं लगता। सोने के ऊंचे भाव होने पर सोना बेचने में परेशानी आती है।
Investment in Gold how to get benefit
अक्षय तृतीया पर 82 रुपए का गोल्ड ईटीएफ
शेयर कारोबारी संतोष अग्रवाल ने बताया, अक्षय तृतीया पर ₹82 का सोना भी ईटीएफ में बिका। छोटे निवेशकों ने 1 ग्राम सोने का 100वां हिस्सा खरीदा।
सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ व सॉवरेन गोल्ड बांड