scriptएमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ेगा मासिक वेतन | Monthly salary of lakhs of employees of MP will increase by more than 2 thousand rupees | Patrika News
भोपाल

एमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ेगा मासिक वेतन

salary hike mp news मध्यप्रदेश में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर एक और खबर सामने आई है।

भोपालJan 12, 2025 / 09:31 pm

deepak deewan

salary hike mp news

salary hike mp news

मध्यप्रदेश में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर एक और खबर सामने आई है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का वेतन जल्द ही बढ़ जाएगा। इन कर्मचारियों के मासिक वेतन में 2 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा होगा। कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेशभर के आउटसोर्स और अस्थाई कर्मचारियों को यह लाभ होगा। मध्यप्रदेश न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड द्वारा कर्मचारियों, श्रमिकों के वेतन में 25% बढ़ाने की सिफारिश की गई जिसपर लगा स्टे हाईकोर्ट हटा चुका है। ऐसे में कर्मचारियों, श्रमिकों को न्यूनतम पुनरीक्षित वेतन का लाभ एरियर सहित देना होगा।
मप्र कर्मचारी मंच दैनिक वेतन भोगी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि सीएम ने वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, लेकिन मिल मालिक कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने स्थगन दे दिया। इसके खिलाफ कर्मचारी भी कोर्ट गए। इंदौर हाईकोर्ट ने अब स्थगन को हटा कर कर्मचारियों के पक्ष में आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी को भारी पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ, 21 जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

हाईकोर्ट द्वारा स्टे हटाने और इस संबंध में सरकारी अधिवक्ता के अभिमत से प्रदेश के दैनिक वेतनभोगियों और श्रमिकों की वेतन वृद्धि और एरियर के लिए रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि इन कर्मचारियों को नवीन वेतनवृद्धि का लाभ एक अप्रेल 2024 से एरियर सहित दिया जाए। इस फैसले का लाभ ढाई लाख दैनिक वेतनभोगियों और करीब 10 लाख श्रमिकों को मिलेगा। उनके वेतन में प्रतिमाह ₹2225 की बढ़ोत्तरी होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ेगा मासिक वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो