ये भी पढ़े-
3-4-5-6 जुलाई एमपी में ‘तूफानी’ बारिश का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा 230 निर्माण हटने हैं, नोटिस तक सिमटी कार्रवाई
प्रोजेक्ट के तहत पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन में 230 निर्माण हटाकर जमीन खाली कराना है। इसमें इंटरचेंज जंक्शन समेत संबंधित लाइन के काम होंगे। यहां मौजूदा रेलवे लाइन पर ब्लू लाइन का ट्रैक बनेगा। ब्लू लाइन के ट्रैक पर ओरेंज लाइन गुजरेगी। कुल तीन रेलवे लाइन एक दूसरे को यहां क्रॉस करेगी।
ये निर्माण बढ़ा रहे मेट्रो की चिंता
- 07 निर्माण आवासीय श्रेणी
2. 141 निर्माण व्यवसायिक श्रेणी 3. 81 निर्माण आवासीय सह व्यवसायिक 4. 19 निर्माण सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी के 5. 230 निर्माण कुल बाधक है प्रोजेक्ट में