वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट को लेकर सरकार और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। भाजपा नेता जहां इसे जनहितेषी बजट बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल के कांग्रेस नेता बजट को जनता के साथ छलावा बता रहे हैं। आइये जानें किसने क्या कहा।
यह भी पढ़ें- MP Budget 2025 live updates : मोहन सरकार ने पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट सरकार और भाजपा की नजर से बजट
-वीडी शर्मा ने बजट को बताया- सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे विकसित मध्य प्रदेश का बजट बताते हुए #BudgetForViksitMP हेशटेग किया। उन्होंने कहा कि, बजट में किसान, श्रमिक, युवा, महिला, व्यापारी, बुजुर्ग समेत हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी ये बजट मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देगा। उन्होंने बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी है।
-सीएम मोहन ने बताया हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी सरकार के दूसरे बजट को हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,21,032 करोड़ रुपए का ये बजट ऐतिहासिक है, जो विकसित मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगा।
-राजेंद्र शुक्ल बोले- एमपी के सर्वांगीण विकास को समर्पित बजट-2025! मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने मोहन सरकार के बजट को सर्वांगीण विकास को समर्पित बजट बताया! उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को बजट के लिए बधाई देते हुए सीएम को सर्वसमावेशी, दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2047 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान देगा। स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 15 फीसदी बढ़ाकर 23,535 लाख करोड़ का प्रावधान किया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।
-कैलाश बोले- ‘डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के प्रति संकल्पित..’
मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के प्रति पूर्णतः संकल्पित है। निरंतर बढ़ती आर्थिक समृद्धि राज्य की प्रगति का प्रमाण है। वर्तमान में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय ₹1,52,000 से अधिक हो चुकी है, जो यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश विकास की अविरल धारा में निरंतर अग्रसर है। यह आर्थिक उन्नति हमारी सरकार की प्रभावी नीतियों, योजनाओं और सुशासन का सजीव प्रत्यक्षीकरण है, जिससे प्रदेशवासियों का जीवन स्तर निरंतर बढ़ रहा है।
-मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बजट को बताया ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ की भावना के अनुरूप गरीबों, अन्नदाता किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि, ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने वाला बजट है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, एमपी में शोक की लहर विपक्षी दल कांग्रेस की नजर से बजट
-पीसीसी चीफ ने बताया बजट का सार https://twitter.com/jitupatwari/status/1899756868903526886 मध्य प्रदेश का बजट पेश होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बजट का सार यह है कि बजट बढ़ाकर कर्ज की सीमा बढ़ाना है, ताकि करप्शन और कमीशन भी बढ़ाया जा सके!
नेता प्रतिपक्ष बोले- कर्ज के बजट से किसी घर का विकास नहीं होता! मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बजट को लेकर प्रतिक्रिया सामना आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- ‘कर्ज के बजट से किसी घर का विकास नहीं होता! अपने बजट से जनता को ठगने वाली ये सरकार सिर्फ मुद्दों से बच रही है, न उसे जनता से मतलब है, न ही उनकी समस्याओं से> सरकार को मतलब है तो सिर्फ कर्ज लेकर घी पीने से।’
कमलनाथ बोले- बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1899730131402551643 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने लंबी-चोड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला- उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज जो बजट पेश किया है उसमें सिर्फ बातों के बताशे बनाए गए हैं और जनहित का मुद्दा पूरी तरह सफाचट है। हद तो इस बात की है कि चुनाव के बाद दूसरा बजट पेश कर दिया गया लेकिन चुनाव में किए गए वादे अब तक नहीं निभाए गए।’