मोहन सरकार कहां देखेगी फिल्म
फिल्म छावा देखने के लिए सीएम मोहन यादव के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल और विधायक शाम 7.30 बजे का शो देखते नजर आएंगे। बता दें कि मोहन सरकार ये फिल्म होटल अशोका लेक व्यू के ओपन थिएटर में देखेंगे।
फिल्म के बाद यहीं डिनर भी
यही नहीं फिल्म देखने के बाद सीएम मोहन यादव के साथ ही एमपी की पूरी बीजेपी सरकार इसी होटल में डिनर भी करेगी। बता दें कि सीएम मोहन यादव की ये पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले भी वे कश्मीर फाइल, केरल फाइल्स आदि फिल्में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ देख चुके हैं।