11 अप्रैल तक जमा होंगे टेंडर
डायल 100 के टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल तय की गई है। नई एजेंसी तय किए हुए मानकों के आधार पर नई गाड़ियां और एफआरवी में मोडिफाई करवाने का काम करेगी। ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं। नए डायल 100 में करीब 1400 सीसी और 50 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता होगी। साथ ही ग्राउंड क्लियरलेंस पर भी ध्यान दिया जाएगा। ताकि पहाड़ी इलाकों में वाहन ले जाने में आसानी हो।
कई बार कंपनी को दिया जा चुका है एक्सटेंशन
डायल 100 के पहले चरण का कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2020 को खत्म हो गया था। इसके बाद बीवीजी ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन चलता रहा। दूसरे चरण के लिए साल 2021 और 2022 में टेंडर किए गए थे। तीसरा टेंडर साल 2023 में किया गया था, लेकिन वह जनवरी 2024 में कैंसिल हो गया।