कांग्रेस ने मनाई ‘मोहब्बत की होली’, जीतू पटवारी का डांस और उमंग सिंघार का गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा
MP Congress Celebrate Mohabbat ki Holi : मध्य प्रदेश कांग्रेस की रंगारंग होली। पीसीसी चीफ के बंगले पर मनी ‘मोहब्बत की होली’। रंगों के पर्व पर झूमते-थिरकते दिखे जीतू पटवारी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गाया गाना। एक-दूसरे को बधाई देकर जमकर नाचे कांग्रेसी।
MP Congress Celebrate Mohabbat ki Holi : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल स्थित बंगले पर आज कांग्रेस नेताओं का होली मिलन समारोह रखा गया है। रंग पंचमी के दिन होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कई कांग्रेस विधायकों के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ जीचू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
समारोह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जमकर ठुमके लगाए तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने अंदाज में होली के गीत गाए, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी खुशी से झूम उठे। इस दौरान डबरा विधायक सुरेश राजे ने फाग गीत गाया। साथ ही, पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने भी होली गीत गाया। पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी भी अपने अंदाज में थिरकते नजर आए।
पटवारी बोले- ये प्रेम, मोहब्बत की होली है
इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ये होली प्रेम, मुहब्बत की है। भारत वर्ष की परंपराओं की होली है। आज होली हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं। ये भारतवर्ष ही है जिसमें सारे धर्मों के त्योहार सब लोग मिलकर मनाते हैं। पटवारी के बंगले पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के ऊपर फूल बरसाकर रंगपंचमी की बधाई दी।