इंदौर में सीएम मोहन यादव के सामने कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा लक्ष्य 51 लाख पौधे लगाने का है। अब तक 7 लाख पौधे लगा भी चुके हैं लेकिन वन विभाग से वैसा सहयोग नहीं मिल रहा जैसा मिलना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम मोहन यादव को खासतौर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्रीजी से निवेदन है कि विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को निर्देश देकर जाएं।
बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान ने हलचल मचा दी। इसपर अब कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस का कहना है कि देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…के नारे से अगवानी के लिए जाने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय की अब कोई नहीं सुन रहा। शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!
विजयवर्गीय की जंगल का विभाग ही नहीं सुन रहा
एमपी कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…के नारे से अगवानी के लिए जाने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय की जंगल का विभाग ही नहीं सुन रहा और मंच से मांग करने के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे! जूनियर के सीनियर हो जाने की पूरी कीमत विजयवर्गीय चुका रहे हैं! शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!