एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डॉक्टर से निवेश के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी आनंद पहाडिय़ा 27 निवासी हवा बंगाल द्वारकापुरी और मोहित भावसार 28 निवासी एरोड्रम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी आनंद ने बताया, वह सेल्समैन है। उसने अपने नाम का करंट बैंक खाता खोलने के बाद आरोपी मोहित को दिया था।
50 हजार के लालच में उक्त खाते को मोहित की मदद से ठग गैंग तक पहुंचाया था। आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि वह जिम ट्रेनर है। जल्द पैसा कमाने की नीयत से उसने ठग गैंग के सदस्यों से जुड़ा और आनंद के नाम का बैंक खाता देने ठग गैंग के सदस्य को उपलब्ध कराने की बात कबूली है।
उज्जैन से इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ने बताया, आरोपी मोहम्मद रेहान 22, शाहरुख कुरैशी 27, एजाज खान 31 निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेहान ने बताया कि वह 8वीं तक पढ़ा है। मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। शाहरुख के कहने पर 2 प्रतिशत के लालच में सैफी स्टील फर्नीचर के नाम से करंट खाता उज्जैन के आइडीएफसी बैंक में खुलाने के बाद उसे उपलब्ध कराया था।