scriptदो लड़कों के बीच दोस्ती, शादी और शारीरिक संबंध… जेंडर चेंज मामले में चौंकाने वाले खुलासे | MP Gender Change Case, bhopal boy becamegirl for love but partner refused to marry Transwoman file FIR | Patrika News
भोपाल

दो लड़कों के बीच दोस्ती, शादी और शारीरिक संबंध… जेंडर चेंज मामले में चौंकाने वाले खुलासे

MP Gender Change Case: विश्वासघात कर दोस्त की जिंदगी से खिलवाड़ कर उसे लड़की बनने के मामले में पीड़ित ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। नर्मदापुरम निवासी 25 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि उसने दोस्त पर भरोसा कर जेंडर चेंज तक करवा लिया, लेकिन आरोपी दोस्त बाद में शादी से मुकर गया।

भोपालJul 03, 2025 / 12:45 pm

Avantika Pandey

MP Gender Change Case Transgender Love Story MP

MP Gender Change Case (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP Gender Change Case: विश्वासघात कर दोस्त की जिंदगी से खिलवाड़ कर उसे लड़की बनने के मामले में पीड़ित ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। भोपाल के नर्मदापुरम निवासी 25 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि उसने दोस्त पर भरोसा कर जेंडर चेंज तक करवा लिया, लेकिन आरोपी दोस्त बाद में शादी से मुकर गया। लिंग परिवर्तन कराने से पहले आरोपी शुभम ने अपने दोस्त को भरोसे में लेकर उससे 6 लाख रुपए भी ले लिए थे। बाद में जब शादी का दबाव बनने लगा तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने और पैसे मांगे। गांधी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की जांच के लिए केस नर्मदापुरम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
ये भी पढ़े- चौंकाने वाली वारदात, लड़के को लड़के से हुआ प्यार, बेहोश किया और करवा दिया जेंडर चेंज

ये है पूरा मामला

पीड़ित(MP Gender Change Case) ने गांधीनगर पुलिस को बताया कि वह नर्मदापुरम बहन के पास रहता था, यहां शुभम यादव से उसकी जान पहचान हो गई थी। इसके बाद 2021 में दोनों रिश्ते में आ गए। आरोपी युवक ने पहली बार भोपाल में एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए और फिर वादा करके उसी दिन बैंक खाता से 6 लाख रुपए भी निकलवा लिए। पीड़ित ने बताया कि शुभम ने शादी का वादा किया और फिर दबाव बनाकर लिंग परिवर्तन करवाया। इस ऑपरेशन के लिए दोनों की सहमति बनी तो 18 नवंबर 2024 को इंदौर के खजराना स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया। 25 दिसंबर को आरोपी ने नर्मदापुरम बुलाकर फिर संबंध बनाए, इसके बाद 10 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकाने लगा। रुपये नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी भी देता था। साथ महीने से न्याय के लिए भटकता रहा।

वशीकरण का भी एंगल आया सामने

बता दें कि, इस पूरे मामले(MP Gender Change Case) में तांत्रिक क्रियाओं के जरिए वशीकरण का भी एंगल सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित को वशीकरण कर उसका जेंडर चेंज कराया गया। आरोपी ने तांत्रिक बनकर पीड़ित युवक को अपने जाल में फंसाया।आरोपी युवक तांत्रिक पूजा करता था। आरोपी शुभम यादव उर्फ आबू का तांत्रिक पूजा का नृत्य करते हुए वीडियो भी सामने आया है। आरोपी तंत्र विद्या पूजा करने के बाद पीड़ित युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाता था।

Hindi News / Bhopal / दो लड़कों के बीच दोस्ती, शादी और शारीरिक संबंध… जेंडर चेंज मामले में चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो