scriptएमपी के 1296 गांवों के लिए वरिष्ठ मंत्री का बड़ा ऐलान… | MP minister Dr. Vijay Shah announces to build hostels for 1296 villages | Patrika News
भोपाल

एमपी के 1296 गांवों के लिए वरिष्ठ मंत्री का बड़ा ऐलान…

hostels- मंत्री डॉ. विजय शाह का 1296 गांवों के लिए होस्टल बनाने का ऐलान

भोपालMay 02, 2025 / 05:59 pm

deepak deewan

MP minister Dr. Vijay Shah announces to build hostels for 1296 villages

मंत्री डॉ. विजय शाह का 1296 गांवों के लिए होस्टल बनाने का ऐलान

Hostels- मध्यप्रदेश के 1296 गांवों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह ने यह अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य के जनजातीय छात्रों की सुविधा के लिए होस्टल बनाए जाएंगे। कई होस्टल की तो स्वीकृति भी मिल चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) में जनजाति वर्ग के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए 51 छात्रावासों की स्वीकृति दी गई है।
मंत्री डॉ. विजय शाह के मुताबिक छात्र-छात्राओं के लिए मात्र स्कूल या शिक्षण संस्थान ही नहीं बल्कि रहने के लिए होस्टल भी जरूरी हैं। अभियान में प्रदेश में ऐसे 1296 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां 5 किमी के दायरे में एक भी मिडिल स्कूल नहीं है। ऐसे में इन इलाकों में होस्टल का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान


38 और होस्टल की स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा

जनजातीय छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय रहित चिन्हित गांवों में केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक 51 होस्टल के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें 22 होस्टल के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। शेष 29 होस्टल के लिए डीपीआर तैयार है। छात्रावास गति शक्ति पोर्टल के अनुसार इसके अलावा 38 और होस्टल की स्वीकृति का प्रस्ताव भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिये भेजा है। इस पर प्रति यूनिट 2.3 करोड़ की दर से कुल 117.30 करोड़ की लागत की कार्य योजना तैयार की गई है।

24 जिलों में बनेंगे होस्टल

मंत्री डॉ. विजय शाह ने बताया कि अभियान में जनजाति छात्रावासों के लिए प्रदेश के 24 जिलों के 1296 गांव चिन्हित किए गए हैं। छात्रावासों के निर्माण के लिए तीन चरणों में स्वीकृति प्रस्ताव चलन में हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 1296 गांवों के लिए वरिष्ठ मंत्री का बड़ा ऐलान…

ट्रेंडिंग वीडियो