script‘टाइमलाइन पर करें महिला, किसान और गरीब के काम…’ एमपी के मुख्य सचिव ने की बैठक | Mp news: Chief Secretary Anurag Jain held a review meeting of all the departments. | Patrika News
भोपाल

‘टाइमलाइन पर करें महिला, किसान और गरीब के काम…’ एमपी के मुख्य सचिव ने की बैठक

Mp news: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक करी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले काम तेजी से पूरे हों।

भोपालApr 03, 2025 / 05:18 pm

Astha Awasthi

Chief Secretary Anurag Jain

Chief Secretary Anurag Jain

Mp news: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की। मीटिंग में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष के साथ चर्चा की। जैन ने कहा है कि काम-काज समय सीमा में पूरे हों, टाइमलाइन का ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले काम तेजी से पूरे हों।
मुख्य सचिव ने मंत्रालय में विभिन्न विभागों के एसीएस, पीएस की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने 2024-25 में विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा एवं वित्तीय 2025-26 के लक्ष्य निर्धारण को लेकर सभी विभागों की समीक्षा की। सीएस ने विजन 2047 के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की।

चारों मिशन पर फोकस

महिला, किसान, गरीब और युवाओं के लिए शुरू हुए मिशन पर फोकस करने को मुखय सचिव ने कहा। निर्देश दिए कि ये मिशन शासन के महत्वाकांक्षी हैं। मुख्य सचिव ने संकल्प पत्र में सभी विभागों से जुड़े समस्त संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर, उनके पालन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए, केन्द्र सरकार को भेजे जाने वाले उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं मांग स्थिति की भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान जनशिकायत निवारण, अंतर्विभागीय एवं विधानसभा से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। लंबित सीएस मॉनिट, भारत सरकार से प्राप्त अर्द्धशासकीय पत्रों की समीक्षा, पेपर कटिंग, सीएम हेल्पलाईन, ई-ऑफिस, सीपी ग्राम, विधानसभा प्रश्न, कैग रिपोर्ट से संबंधित विभागीय बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ निर्देश भी दिए।

Hindi News / Bhopal / ‘टाइमलाइन पर करें महिला, किसान और गरीब के काम…’ एमपी के मुख्य सचिव ने की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो