मुख्य सचिव ने मंत्रालय में विभिन्न विभागों के एसीएस, पीएस की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने 2024-25 में विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा एवं वित्तीय 2025-26 के लक्ष्य निर्धारण को लेकर सभी विभागों की समीक्षा की। सीएस ने विजन 2047 के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की।
चारों मिशन पर फोकस
महिला, किसान, गरीब और युवाओं के लिए शुरू हुए मिशन पर फोकस करने को मुखय सचिव ने कहा। निर्देश दिए कि ये मिशन शासन के महत्वाकांक्षी हैं। मुख्य सचिव ने संकल्प पत्र में सभी विभागों से जुड़े समस्त संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर, उनके पालन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए, केन्द्र सरकार को भेजे जाने वाले उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं मांग स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान जनशिकायत निवारण, अंतर्विभागीय एवं विधानसभा से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। लंबित सीएस मॉनिट, भारत सरकार से प्राप्त अर्द्धशासकीय पत्रों की समीक्षा, पेपर कटिंग, सीएम हेल्पलाईन, ई-ऑफिस, सीपी ग्राम, विधानसभा प्रश्न, कैग रिपोर्ट से संबंधित विभागीय बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ निर्देश भी दिए।