4-5 मंजिला हाईटेक कार्यालय बनेगा
रोशनपुरा चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की पहले फ्लोर पर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय संचालित हो रहा है। नया ऑफिस बनने के बाद कई कार्यालयों को शिफ्ट किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश आईटी टीम को भी नए हाईटेक कार्यालय में शिफ्ट करने की संभावनाएं हैं। वर्तमान में कॉम्प्लेक्स में 35 दुकानें संचालित की जा रही है। इसी जगह पर कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया मुख्यालय बनाने की तैयारी है।
नेताओं के रुकने के लिए बनेंगे कमरे
नए कांग्रेस हेडक्वार्टर में अध्यक्ष के साथ छात्र विंग, महिला विंग, सेवादल, आदिवासी, किसान कांग्रेस सहित टीम के बैठने के लिए अलग कक्ष बनाए जाएंगे। नए कार्यालय में बड़े नेताओं के रुकने की व्यवस्था की रहेगी। अभी नेता आते हैं, तो उन्हें होटल किराए से लेना पड़ता है। इसलिए अब ऑफिस में रुकने के लिए व्यवस्था की जाएगी।